साँवरिया सरकार हम तुम्हारे हैं

साँवरिया सरकार हम तुम्हारे हैं                                                    
ओ साँवरिया सरकार हम तुम्हारे हैं
मेरे बाबा भोले नाथ हम तुम्हारे है
साँवरिया सरकार हम तुम्हारे हैं

एक नजर मेहर कि कर दो, झोली मेरी भर दो
ऐसी कृपा कर दो, बिगड़े काज स्वर दो
तेरा करना हो तेरा करना, तेरा करना हो  दीदार
हम तुम्हारे हैं मेरे बाबा भोले नाथ हम तुम्हारे है
साँवरिया सरकार हम तुम्हारे हैं

तुम्हे पूजता है चंदा तुम्हे पूजता है सूरज
तेरा ध्यान धरे ब्रम्हा तेरा ध्यान धरे विष्णु
तेरी कृपा तेरी कृपा तेरी कृपा अपरम्पार
हम तुम्हारे हैं बाबा भोले नाथ हम तुम्हारे है
साँवरिया सरकार हम तुम्हारे हैं  
श्रेणी
download bhajan lyrics (718 downloads)