श्याम तेरे मंदिर में

हो रही जय जयकार, श्याम तेरे मंदिर में
श्याम तेरे मंदिर में, श्याम तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार, श्याम तेरे मंदिर में

खाटू नगरी आप विराजे ॥
आप विराजे बाबा आप विराजे
महिमा अमित अपार, श्याम तेरे मंदिर में,,,,,

रत्न जड़ित सिंघासन बैठे ॥
आसन बैठे हाँ सिंघासन बैठे
ऊपर छत्तर हज़ार, श्याम तेरे मंदिर में,,,,,

तन केसरिया बागा सोहे ॥
बागा सोहे बाबा बागा सोहे
गल में सोहे हार, श्याम तेरे मंदिर में,,,,,

शंख मिरदंग नगाड़ा वाज़े ॥
नगाड़ा वाजे नगाड़ा वाजे
झांझर की झंकार, श्याम तेरे मंदिर में,,,,,

खीर चूरमा माखन मिश्री ॥
माखन मिश्री बाबा माखन मिश्री
मोदक भर भर थाल, श्याम तेरे मंदिर में,,,,,

श्याम बहादुर शरण है आए ॥
शरण है आए हम शरण है आए
करदो बेडा पार, श्याम तेरे मंदिर में,,,,,
download bhajan lyrics (1139 downloads)