मशवीरा मेरा है ये इनकार मत करना

मशवीरा मेरा है ये इनकार मत करना
नाशवान दुनिया से ज्यादा प्यार मत करना

आँख खोल कर देखो वक़्त जा रहा है जो,
लौट के न आएगा इंतज़ार मत करना

वादा करके आया है आके सब भुलाया है,
जो खता कर दिया है तू बार-2 मत करना

तुझको तेरी करनी पे बद्दुआ क्यो कोई दे,
जान कर कभी ऐसा व्यवहार मत करना

तू भी याद उनको रख जो ख्याल तेरा रखता है,
इतने पवित्र रिश्ते को तार तार मत करना।

वो प्रकट वही होते भक्त की पुकार सुनकर,
आना परे खंभे में लाचार मत करना।

मन में तू बुराई का सोच भी नही लाना ,
सबका धन हमहि को हो ये विचार मत लाना

स्वर-रूपेश चौधरी
गीत-फणीभूषण चौधरी
संगीत-फणीभूषण चौधरी
श्रेणी
download bhajan lyrics (746 downloads)