नाचे नाचे गे भोला जी तेरे दर पे

हरिद्वार हम जायेगे फिर गंगा जी में नहायेगे
और फिर मिल कर भोले तेरी कावड को सजायेगे
दी जे भजाए गे बसे फुल कर के
नाचे नाचे गे भोला जी तेरे दर पे

चलदियाँ पैदल ही भोला अखोदी भर देगा भोले बाबा तू सब की झोली
न ही कोई टेंशन है ना ही कोई परेशानी नही है गबराना मन में है ठानी
हाथ शिव जी का रेहता है सिर पे
नाचे नाचे गे भोला जी तेरे दर पे

धुप हो बारिश हो नही गबराना है
बाबा के शिव लिंग पे गंगा जल चडाना है
आंधी आये या चाहे चमके बिजुलियाँ
रुकते नही है भोले बाबा के कवाडिया,
चडी खुमारी है मेहरा के सिर पे
नाचे नाचे गे भोला जी तेरे दर पे
श्रेणी
download bhajan lyrics (729 downloads)