सारी दुनिया से हम बेगाने है
हम झंडे वाली के दीवाने है
भगती में रंगे परवाने है
हम झंडे वाली के दीवाने है
किरपा सब पे करती भवानी लाज सब की बचाए
शरण में आये दीन दुखी को रस्ता माँ दिखलाए
माँ की महिमा ये सारा जग जाने है
हम झंडे वाली के दीवाने है
झंडेवाली माँ के दर पे लाल है झंडे झूले,
ऐसा रंग चड़ा दाती का हर चिंता हम भूले
माँ के चरणों में अब तो ठिकाने है
हम झंडे वाली के दीवानी है
जग जगनी माँ आंबे रानी,
अम्बा लख दय्तानी चरणों से हमे दूर न करना विनती है महारानी
सागर के लबो पे तराने है
हम झंडे वाली के दीवाने है