आ जाओ मेरे सँवारे मंदिर को छोड़कर

आ जाओ मेरे सँवारे मंदिर को छोड़कर
कब से बुला रहा हु घर बार छोड़ कर
आ जाओ मेरे सँवारे मंदिर को छोड़कर

केहते है तेरे पास है रहमत का खजाना
थोडा सा उठा के झोली में डाल दे
आ जाओ मेरे सँवारे मंदिर को छोड़कर

हारे का ये सहारा मेरा श्याम प्यारा है
बिगड़ी मेरी बनाएगा मेरा श्याम प्यारा है
आ जाओ मेरे सँवारे मंदिर को छोड़कर

फूलो में सज रहे है मेरे श्याम प्यारे जी
बिगड़ी मेरी बनाएगा मेरा श्याम प्यारा जी
आ जाओ मेरे सँवारे मंदिर को छोड़कर
श्रेणी
download bhajan lyrics (792 downloads)