आया जन्मदिन आया भगतो का मन हर्षाया

आया जन्मदिन आया, भगतो का मन हर्षाया
छाई है खुशीआं अपार, गाओ जी गाओ मंगलाचार

भगतो ने मिल जुल कर के, cake मंगाया है जी
मेवा माक्खन मिक्षी से,  कैसा सजाया है जी
Happy Birthday to you,   श्याम लिखाया है जी
काटेगे श्याम हमारे,  खाने को भगत ये सारे
कब से खड़े है तैयार, गाओ जी गाओ मंगलाचार

ईत्र की खुशबू महके,  फूलो की लटके लड़ियां
मेरे जीवन मे आए,  हर पल ऐसी शुभ घड़िया
खुशियो की आज हमारे, दिल से छुटे फुल झड़िया
मस्ती मे झूमे गाये,  मिलकर के घूम मचाए
श्याम से करते सब प्यार, गाओ जी गाओ मंगलाचार

भगतो का प्यार देख के, सावरीयां दौड़ा आए
भगतो को गले लगाके, देखो कैसा मुसकाए
श्याम के जन्मदिन की, ‘रजनी’ बधाई गाए
‘भीम सैन’ का कहना, भगतो के संग ही रहना
अर्जी करो ये स्वीकार, गाओ जी गाओ मंगलाचार

By : Rajni Anand

download bhajan lyrics (1191 downloads)