अपना मुझे बना लो

अपना मुझे बना लो, मेरा और ना सहारा
चर्नो से दूर रहकर, कैसे करूँ गुज़ारा

दिल की किसे सुनाएँ ख़ुदग़र्ज़ यार सारे
जिसको भी अपना समझा उसने ही ताने मारे
सुन भी लो अब कन्हैया कोई नहीं हमारा

खुशियाँ थी जिनसे बाँटी ऐसा भी मोड़ आया
ज़ख़्मों पे जख्म देकर दिल को बहुत रुलाया
तेरे होते मैं कन्हैया फिरता हूँ बेसहारा

मेरी जिंदगी कन्हैया अब है तेरे भरोसे
दुनिया मेरी तुम्ही हो तू ही तो पाले पोशे
दीपक है आस तेरी तुझको ही है पुकारा

download bhajan lyrics (557 downloads)