बाबा बजरंग जी अद्भुत तेरी माया

बाबा बजरंग जी अद्भुत तेरी माया
मेरे बाला जी अद्भुत तेरी माया
जो भी तेरे दर पे आया उसने सब कुछ पाया,
बाबा बजरंग जी अद्भुत तेरी माया

तुमने सब की किस्मत खोली सब भगतो की भरदी झोली,
जिसको बाबा मिल जाए रे तेरी छत्र छाया,
बाबा बजरंग जी अद्भुत तेरी माया

जिसको मिला है तेरा सहारा पाया भव सागर से किनारा,
बन के आये तुम ही खिवैयाँ तुमने पार लगाया,
बाबा बजरंग जी अद्भुत तेरी माया

लाल रंग तुम्हे लागे प्यारा पूजन है सिन्धुर तुम्हारा,
लाल ध्वजा तेरी लहराए तुम में राम समाया,
बाबा बजरंग जी अद्भुत तेरी माया

लंका जाए सिया सुध लाए श्री राम सीता मिल वाये,
ध्यान तेरा जी जान लगाये गुण तेरा ही गया,
बाबा बजरंग जी अद्भुत तेरी माया

download bhajan lyrics (927 downloads)