दुर्गा भवानी माँ से देह लगाना , देह लगाना भक्तो मन में बसाना

दुर्गा भवानी माँ से देह लगाना
देह लगाना भक्तो मन में बसाना
भक्तो से माँ का कही दूर ना जाना ....
भक्तो से माँ का कही दूर ना जाना ॥

असुरो ने फैलाया जग में अँधेरा
अम्बे ने शक्ति से लाया सवेरा
माता की शक्ति को समझ ना पाया ...
भक्तो से माँ का कही दूर ना जाना ॥

भेरो ने तेरे कुट पर धाख जमाया
देवी की शक्ति को समझ ना पाया ....
त्रिशूल के वार से मिटाया ठिकाना
भक्तो से माँ का कही दूर ना जाना ॥

शक्ति से माँ को त्रिदेवो ने सवारा
देत्यो ने अम्बे को जाना बेसहारा
माता के क्रोध का बना वो निशाना ......
भक्तो से माँ का कही दूर ना जाना ॥




download bhajan lyrics (1132 downloads)