तांबे के लोटे में घोटी जो भांग

तांबे के लोटे में घोटी जो भांग
भोले हमारे हुए भागबान

ये भांग बड़ी सस्ती है लेकिन इस में मस्ती है
मेरे भोले की मस्ती छाई है हम शिव की लेहर में डोल रहे
याहा किसी को खुद की खबर नही सब शिव शिव बम बम बोल रहे
बजने दो दी जे रहे कोई राग
तांबे के लोटे में घोटी जो भांग

भंगिया हम को पीना और मस्ती में जीना है
नही करना आज मना कोई भोले बाबा का परशाद है,
है भोग महादेव का प्यार ये शिव का आशीर्वाद है
अरे भंगिया से बड़ियाँ चलेगा दिमाग
भोले हमारे हुए भागवान
तांबे के लोटे में घोटी जो भांग

भोले करे पूरी भगतो की मांग
तबियत हमारी हुई भागवान
अरे लहराते है कंठ भोले के नाग
भोले हमारे हुए भागवान
तांबे के लोटे में घोटी जो भांग
श्रेणी
download bhajan lyrics (746 downloads)