मैं तो हुई श्याम तेरी दीवानी

तेरी कमी ना करे कोई पूरा तेरे बिना मेरा जीवन अधुरा,
तू न मिला तो कुछ कर जाउंगी
मैं तो हुई श्याम तेरी दीवानी प्यार में हद से गुजर जाउंगी

पानी भरने का कर के बहाना यमुना के तट पे आऊ,
दिल को चैन मिले तुमसे मिलने तुझमे ही खो जाऊ
तुम को ही पाकर स्वर जाउंगी
मैं तो हुई श्याम तेरी दीवानी प्यार में हद से गुजर जाउंगी

तू ही तू बस आता नजर है जिधर जिधर मैं जाऊ
बंसी की धुन पे मैं दोडी चली आऊ खुद को रोक न पाऊ,
तू न मिला तो मैं मर जाउंगी,
मैं तो हुई श्याम तेरी दीवानी प्यार में हद से गुजर जाउंगी
श्रेणी
download bhajan lyrics (712 downloads)