सबका मालिक एक है

सबका मालिक एक है साईं हमारा जैसे सागर सूरज चंदरमा,

सागर जैसा विशाल साईं जिसका अंत कभी न होई,
साईं नाम की लेहर लहराई,
सब की प्यास तूने बुजाई
सबका मालिक एक है साईं हमारा जैसे सागर सूरज चंदरमा

सूरज जैसा तेज है साईं जिसका अंत कभी न होइ
साईं नाम की हुई उजलाई
जीवन दान दिया तूने साईं
सबका मालिक एक है साईं हमारा जैसे सागर सूरज चंदरमा

चन्द्र माँ जैसा शीतल साईं जिसका अंत कभी न होई
साईं नाम की चन्द्र किरनाई,श्रधा सुबरी का मन्त्र दियां साईं
सबका मालिक एक है साईं हमारा जैसे सागर सूरज चंदरमा
श्रेणी
download bhajan lyrics (699 downloads)