झोली भरेगी मियाँ झोली भरेगी

झोली भरेगी मियाँ झोली भरेगी॥
तू बन जा सेवादार मैया का तेरे सारे दुखरे हरेगी ॥
झोली भरेगी मियाँ झोली भरेगी ॥

तू अनजाना भगत मैया का,
तुज्को रोशन करेगी ॥
तेरी हर इक मनोकामना ,
मैया पूरी करेगी ॥
देगी संकट से उबार तेरा कर  देगी उदार तेरे सारे दुखरे हरेगी ॥
झोली भरेगी मियाँ झोली भरेगी॥

माँ की शक्ति जग से निराली,
पुजे बरमा और त्रिपुरी ॥
जोत रूप में बेठी मैया,
दर्शन करने अये पुजारी ॥
करती दुश्तो का संगार देती भगतों को  है प्यार ॥
तेरे सारे दुखरे हरेगी,
झोली भरेगी मियाँ झोली भरेगी॥

जिस पे किरपा तेरी होती,
पता तेरे नाम के मोती॥
जो जन रहता तेरे सहारे ,
उसपे रहमत तेरी होती ॥
माँ की शक्ति है आपर मैं ता जाने सारा संसार तेरे सारे दुखरे हरेगी,
झोली भरेगी मियाँ झोली भरेगी॥

तू बन जा सेवादार मैया का ॥
तेरे सारे दुखरे हरे गी ,
झोली भरेगी मियाँ झोली भरेगी॥
download bhajan lyrics (910 downloads)