बनेगा मंदिर राम लला का

बनेगा मंदिर राम लला का सुन के सब की जलनी है,
ये राम लला की धरती है यहाँ राम लला की चलनी है,

बज रहा है पूरी दुनिया में अब हिन्दुतत्व का ढंका,
राम भक्तो ने अब जला दी गदारो की लंका,
हर हद से गुजर जायेगे न फिर झांसे में आएंगे,
राम भक्त के आते अब न दाल तुम्हारी गलनि है,
ये राम लला की धरती है यहाँ राम लला की चलनी है,

आएगा तूफ़ान जो हम तूफानों से टकराएंगे,
जो भी हो अंजाम राम का मंदिर वही बनवाएगे,
राम राज्ये फिर आयेगा भगवा फिर लेहराये गा,
अर्जुन प्रेम के शब्दों से दुश्मन की छाती छलनी है,
ये राम लला की धरती है यहाँ राम लला की चलनी है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (861 downloads)