भर दो झोली मेरी राधा रानी

भर दो झोली मेरी राधा रानी महारानी ,
तेरे दर से न जाऊंगा खाली
ग़म ने मारा है गम ने सताया,
बन गया तेरे दर का सवाली ,

दिल लगाया था दुनिया से मैने ,
दिल को तोड़े है जालिम जमाना
अब लिया है सहारा तुम्हारा ,
इस चमन की है तू रखवाली ,
भर दो झोली....

किसी ने मारा किसी ने सताया,
आके दुखों ने मुझको दबाया
दुःख का सागर है सारा जमाना,
सुख की मूरत है बरसाने वाली
भर दो झोली.....

मैंने देखा है ज़ालिम ज़माना,
साथ देता न कोई किसी का ।
तू सहारा है सबका हे राधे,
तूने बिगड़ी है सबकी सँवारी,
भर दो झोली.......

ये सुना है जो दर तेरे आता,
सब मन की मुरादें है पता ।
पायला आया है दर पे तुम्हारे,
बन गया तेरे दर का सवाली.
भर दो झोली.......

भर दो झोली मेरी राधा रानी महारानी ,
तेरे दर से न जाऊंगा खाली

Singer - Laxman ji Payla
Lyrics - Laxman ji Payla
Creations - Chitrakoot Music Production
श्रेणी
download bhajan lyrics (768 downloads)