मेरा सांवरिया आएगा

साँसों का पंछी ये गाये गाये
सांवरिया आएगा .............
जीवन की नैया डूबी जाए
आके पार लगाएगा
सांवरिया आएगा .............

मैं था हारा फिरता दर बदर मारा मारा
नैन मेरे तेरी राह तकते जाएँ
मेरा सांवरिया आएगा .............

पल दो पल की ज़िंदगानी
ये दुनिया है आणि जानी
मन मेरा बस एक ही टेर लगाए
मेरा सांवरिया आएगा .............

तीनो लोक में टिया नाम है
हारे का सहारा मेरा श्याम है
लब मेरे तेरा नाम पुकारे जाएँ
मेरा सांवरिया आएगा .............
साँसों का पंछी ...........

श्रेणी
download bhajan lyrics (723 downloads)