राधे राधे राधे बोल प्यारे

तेरा कुछ न लगे गा मोल प्यारे,
राधे राधे राधे बोल प्यारे
राधे राधे बोल प्यारे
तेरा कुछ न लगे गा मोल प्यारे,

इस दुनिया में खायेगा तू बंदे कब तक ठोकर,
इक बार तू देख ले प्यारे राधा जी का होकर
तेरा देगी नसीबा खोल प्यारे
राधे राधे राधे बोल प्यारे

विषये विकार भरे इस जग में राधा निर्मल धारा,
जो डूबा है इस धारा में वो ही पार उतारा
अपने जीवन में भगती तू धोल प्यारे
राधे राधे राधे बोल प्यारे

बरसाने की धूलि को जो अपने शीश लगाये
राधा रानी की किरपा से जन्म सफल हो जाए,
निर्भय निडर हो के ढोल प्यारे
राधे राधे राधे बोल प्यारे

रश्मि तू राधे रानी का सिमरन जो कर लेगी
राधे रानी तुझे केसरियां मन चाहा वर देंगी
तेरा बदले गा सारा माहोल प्यारे
राधे राधे राधे बोल प्यारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (827 downloads)