पापों से भरा अब कलयुग आने वाला है

क्या तुम्हें पता है ए अर्जुन यह दुआ पर जाने वाला है,
अन्याय और पापों से भरा अब कलयुग आने वाला है.....

ना पुत्र पिता की कदर करे, भैया भैया को मारेगा,
पत्नी का पति गुलाम बने, बेटा मैया को मारेगा,
इन भोले भाले भक्तों पर और मातम जाने वाला है,
अन्याय और पापों से भरा अब कलयुग आने वाला है.....

जाने की कोई कदर नहीं अज्ञान बिकेगा कलयुग में,
इंसान बिका था सतयुग में भगवान बिकेगा कलयुग में,
ऐसा लगता है कि अर्जुन यह धर्म तो सोने वाला है,
अन्याय और पापों से भरा अब कलयुग आने वाला है.....

घर में बेटी पैदा होगी तो खुशी ना मनाई जाएगी,
इस भारत में सुन ले अर्जुन मेरी गैया काटी जाएगी,
कैसे मैं कह दूं सुन अर्जुन अब संकट आने वाला है,
अन्याय और पापों से भरा अब कलयुग आने वाला है.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (576 downloads)