सालासर वाला माँ अनजनी का लाला

जो भी आया शरण में उसके हर संकट को टाला रे
सालासर वाला मेहंदीपुर वाला लाल लंगोटे वाला रे
सालासर वाला माँ अनजनी का लाला

फरयाद लेकर जो भी आया इन के द्वार पे
बजरंग ने भेजा उसकी किस्मत सवार के
देने का अंदाज भी इनका होता बड़ा निराला रे
सालासर वाला ...

जिस ने दिल से बाला जी का नाम लिया है
मंगल करन में मंगल उसका किया है
अपने भगतो का ये हमेशा
बन जाता रखवाला रे
सालासर वाला .

सेवक श्री राम प्रभु का संतो का पालक है
कुंदन की जीवन गाडी का संचालक है
गिरा फकीरा जब मुश्किल में आकर उसे सम्बाला रे
सालासर वाला
download bhajan lyrics (700 downloads)