श्याम मेरा प्यारा है धाम तेरा प्यारा है

श्याम मेरा प्यारा है धाम तेरा प्यारा है
कितना सुंदर ये खाटू का नजारा है
श्याम मेरा प्यारा है धाम तेरा प्यारा है

देखो फूलो से सजा श्याम लगे प्यारा है
नीले की सवारी है सब का सहारा है
शीश का दान दिया दानी ये केहलाया
झोलियाँ भर दी सभी कभी न बेह्लाया,
आजा अब देर न कर झुका ले अपना सिर
मिल जायेगी ख़ुशी वस् जाएगा दर
हम तेरे है और श्याम तू हमारा है
श्याम मेरा प्यारा है धाम तेरा प्यारा है

हरी ग्यारस पे याहा मेला भरता है भारी आते बड़ी दूर से है याहा नर और नारी
हाथो में निशान लिए तेरी पेहचान लिए
पैदल चले आते याहा सब को साथ लिए
खाटू में श्याम दिखे जयकारे गूंज रहे
सभी आँखों के आंसू श्याम जी पुंज रहे
हर शाम प्रेम याहा श्याम का दुलारा है
श्याम मेरा प्यारा है धाम तेरा प्यारा है

पंकज अफ्स्सोस न कर आजा बाबा के दर
जिन्दगी बिखरी तेरी सवर जायेगी निखर
गुमा देगा वो तेरे सिर पर मोर छड़ी 'बीत जायेगी राजू तेरे सिर दुःख की घडी
ऐसा देव कही अब तक मिला नही आज तो मिल ही गया अब कोई गिला नही
मेरे श्याम मैंने तुझपे जीवन वारा है
श्याम मेरा प्यारा है धाम तेरा प्यारा है
श्रेणी
download bhajan lyrics (686 downloads)