जद सांवरे ने फड़ लई मेरी बांह

जद सांवरे ने फड़ लई मेरी बांह
हो गई मेरी बल्ले बल्ले....

वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
होगी मेरी बल्ले बल्ले,
होये मेरी बल्ले बल्ले, ओये मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले......

बिगड़ा मुकदर मेरा पल में सवारा है,
डूबी हुई कश्तियो को दे दिया किनारा है,
मेरे होगे निराले ठाठ,
होगी मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले.....

श्याम के बिन मुझे कोई नी भाता,
मेरा मेरे सांवरे से प्रेम का ही नाता,
बांधी सतगुरु से प्रेम वाली डोर मेरी हो गई बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले.....

श्याम के जैसा कोई और नही देखा,
बिगड़ी हुई किस्मतो की बदले है देखा,
अब तो मौज में कटे मेरी रात,
होगी मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (377 downloads)