राम दीवाना हनुमान

पग में घुंगरू बाँध देखो रे देखो नाचे रे हनुमान
लेते रे राम का नाम देखो रे देखो नाचे रे हनुमान

मस्ती नाम की ऐसी छाई सुध बुध हनुमत ने ही भुलाई
ले हाथो में खडताल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान

राम जी को देख के ऐसे रीजे राम जी के प्रेम में नैना भीजे,
भूले लेह और ताल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान

राम दीवाना भगतो का सहाई
धुनी राम की जिसने लगाई
देखो आते पवन की चाल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान

दीपक राम के गुण तू गा ले हनुमत को तू अपना बना ले
तेरे आड़े सवारे गे काम देखो रे देखो नाचे रे हनुमान

श्रेणी
download bhajan lyrics (618 downloads)