गले से लगा लो ना

गले से लगा लो ना कन्हिया गले से लगा लो ना ,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा मुझे अपना बना लो ना

अपना नही कोई सगरे पराये,
जितना उठु मुझे उतना गिराये।            
आकर सँभालो ना तुम्हारे  सिवा कोई न मेरा .......

तेरे बिना न कोई हमारा,
हमने सुना तू है हरे का सहारा
मुझे भी जीता दो ना तुम्हारे सिवा कोई न मेरा.........

गंगा गोरी तुमको पुकारे,
आजा रे आजा पागल के प्यारे।  
प्रेम बढ़ा लो ना  तुम्हारे  सिवा कोई न मेरा.............            

Bhajan by.kumar giriraj jaipur
श्रेणी
download bhajan lyrics (1192 downloads)