दौलत नहीं मुझको चरणों में जगह देना

दौलत नहीं मुझको चरणों में जगह देना ,
अब अगले जन्म में श्याम मुझे पुष्प बना देना,
दौलत नहीं मुझको चरणों में जगह देना ,

पुष्प बना कर के चरणों में जगह देना,
रज चरणों की पा लू मेरे भाग्ये जगा देना ,
अब अगले जन्म में श्याम मुझे पुष्प बना देना,
दौलत नहीं मुझको चरणों में जगह देना ,

पल भर के लिए ही भले गल हार बना लेना ,
धड़कन मैं तेरी सुन लू सीने से लगा लेना,
अब अगले जन्म में श्याम मुझे पुष्प बना देना,
दौलत नहीं मुझको चरणों में जगह देना ,

ये पाकर कर के अगर श्याम अभिमान जो आ जाए ,
मेरे श्याम मेरे श्याम मुझ कलियाँ बना कर के भगतो में बटा देना,
अब अगले जन्म में श्याम मुझे पुष्प बना देना,
दौलत नहीं मुझको चरणों में जगह देना ,

हे दानी दयालु श्याम जल्दी से छमा करना,
जब भगत चढ़ाये इसे फिर पास बुला लेना ,
अब अगले जन्म में श्याम मुझे पुष्प बना देना,
दौलत नहीं मुझको चरणों में जगह देना ,

संजू कहे मेरे श्याम दिल में ही सदा रखना,
कही पर भी जगह देना नजरो से गिराना न,
अब अगले जन्म में श्याम मुझे पुष्प बना देना,
दौलत नहीं मुझको चरणों में जगह देना ,
download bhajan lyrics (807 downloads)