दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने

बाबा तेरे सामने दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने

मुझको कन्हियाँ सब कुछ मिला है
तेरी किरपा से जीवन खिला है,
खुशियों से भर डाला दामन मेरा श्याम ने
दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने

मैंने हमेशा श्याम को मनाया
मन के भावो से उनको रिजाया,
मेरी हर बातो को सुना मेरे श्याम ने
दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने

मेरी चाहते भी क्या रंग लाइ
रवि संवारे ने किरपा बरसाई
अपने ही रंग में रंग डाला श्याम ने
दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने
दीवाना बनाया मुझको बाबा तेरे नाम ने
download bhajan lyrics (617 downloads)