रे बन जा दीवाना तू श्याम की धुन में

रे बन जा दीवाना तू श्याम की धुन में हो जा मस्ताना
बन जा दीवाना
मस्त मगन हो गाता या तू श्याम तराना
बन जा दीवाना

श्याम शरण में आते ही तू हर गम भूल जाएगा
खुशियों का गुलशन मेहकेगा तो हर सुख पायेगा
बन जा दीवाना

श्याम चरण में सारी दुनिया धन दोलत यश पाए रही
सब को मिलता भर भर झोली है लुटता खजाना बन जा दीवाना

श्याम जगत अलबेली दुनिया श्याम नाम की छमा जला
लगन लगा ले भाव जगा ले बन जा परमाना
बन जा दीवाना

कहे रवि कलयुग में बहिया एक ठिकाना हम सब का
झूम झूम कर नाच नाच कर श्याम को रीजाना
बन जा दीवाना
श्रेणी
download bhajan lyrics (639 downloads)