बांटे वधाई नन्द बाबा

बांटे वधाई नन्द बाबा कान्हा ने लिया अवतार ओ कुल में
नाचे झूमे गाये है सारे हुआ मगन संसार,

सारी खुशिया दोडी आई गोकुल धाम में देखो
ढोल नगाड़ा झांझर बाजे गोकुल धाम में देखो
नाचे है मोर पपहीया छाई है बरखा बहार गोकुल में

शगुन मनाये लोग लुगाये लेवे भलइयां देखो.
मेरो कान्हा सब से प्यारो केहत यशोदा देखो
देखन को तरसे सब सखियाँ तेरी झलक नन्द लाल

सोने का है झुला प्यारा रेशम की है डोरी
आंख मुंद के सोये कान्हा मात सुनाए लोरी
देखू झलक तेरी संवारे हॉवे मेरा भी बेडा पार
श्रेणी
download bhajan lyrics (791 downloads)