तू मेरा चित चोर वे

तू मेरा चित चोर वे श्यामा,
तेरे हथा च मेरी डोर वे श्यामा,

आ शामा तेनू मखन खवावां,
मखन खवावां नाले दर्शन पावा,
बैह जा मेरे कोल वे शामा,

तेरे बिना में रह नही सकदी,
दुखड़ा किसे नू कह नई सकदी,
सुनंदा ना मेरी कोई होर वे शामा,

नंगे नंगे पैरी दर ते आवां,
तेरिया तरले मिनतां पावा,
पैरा च चुभ गये रोड वे शामा,

जग नू छड के मैं तेरे दर आई,
झोली दर ते आन फैलाई,
खाली ना दर तो मोड वे शामा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (946 downloads)