मेरे नैनों की प्यास बुझादे

मां मेरी मां ...मां मेरी मां ...
ओ मेरे नैनों की प्यास बुझादे,अब तो मैया जय दरस करादे
तेरे दर आएंगे , झोली फैलाएंगे....
ओ मेरे नैनों की..... दरस करादे....

तड़प रहा है मेरा मनवा , सुना मेरे घर का अंगना ,
अब तो आजाओ मां , कर दो अहसान मां,
मेरे नैनों की .......दरस करादे...
मां मेरी मां....मां मेरी मां.....

मेरी अर्जी न ठुकराना , मुझको मैया गले लगाना,
होके सिंघ पे सवार , करदो मां बेड़ापार,
ओ मेरे नैनों...    दरस करादे....

मेरी मुरादें पूरी करदो , अब तो मैया झोली भरदो ,
तेरे दर आएंगे , झोली फेलायेंगे,
ओ मेरे नैनों की .... दसर करादे...
तेरे दर आएंगे ...
ओ मेरे नैनों की ....
मां मेरी मां ....... मां मेरी मां ....


गायक - सुभम गुप्ता   9131320049
download bhajan lyrics (761 downloads)