तुमने बदलदी मेरी जिंदगानी

तुमने बदलदी मेरी जिंदगानी
अपनी किरपा से अपनी दया से हे महारानी
तुमने बदलदी मेरी जिंदगानी

चारो तरफ से उल्जा सा गम से
खुशिया हमारी रूठी थी हम से
मुझको हसाया जीना सिखाया
तूने आंबे रानी
तुमने बदलदी मेरी जिंदगानी

मुझपे पड़ी तेरी जब से नजर है
तेरी नजर का पा ये असर है,
खाव्ब हमारे सच हुए सारे करी मेहरवानी
तुमने बदलदी मेरी जिंदगानी

खत्म हुई जीवन की हलचल
अब तो गुजर ते मौत से हर पल
चमकी कुंदन अंजन की किस्मत,
मिटी परेशानी
तुमने बदलदी मेरी जिंदगानी

download bhajan lyrics (796 downloads)