माँ शेरावालिये आया तेरे द्वारे

माँ शेरावालिये आया तेरे द्वारे,
दुःख हर लो सारे

मंदिर तेरे दिया ठंढियां हवावा,
छेटी तू बुला ले दाती मैं भी छेती  आवा,
बेसहरया नु दाती तेरे ही सहारे,
माँ शेरावालिये आया तेरे द्वारे

शेरावाली मेरे उते रेहमता करदे,
भावे दे ला जिहने दुःख ख़ुशी ख़ुशी जर दे,
तेरे आगे शेरावाली सब कुछ हारे,
दुःख हर लो सारे .......

संगत सारी तेरे चरना दे निचे एह,
भगत मनदीप दाती तेरी भेटा लिखे है,
साहिल प्रियांशु लौंडे तेरी जय जय कार है,
दुःख हर लो सारे

download bhajan lyrics (947 downloads)