श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है

श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है,
खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है
श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है,

जब जब भी मैं रोया हु सीने से लगाया है,
मेरे सिर पे सदा तुमने हाथो को फिराया है
तुम सा ना कोई साथी इस जग में हमारा है
खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है
श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है,

सुख दुःख में सदा तुमने आ करके सम्भाला है
आये जो मुसीबत तो तुमने ही टाला है
दिल की हर धडकन पर अधिकार तुम्हारा है
खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है
श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है,

तुम से ही श्याम प्रभु पहचान ये मेरी है
इस दिल पे हकुमत भी चलती बस मेरी है
दीनू के हर इक पल को तुमने ही सहारा है
खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है
श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है,
download bhajan lyrics (651 downloads)