एक अर्ज मेरी सुन लो दिलदार है कन्हियाँ
करदो अधम की नैया भवपार है कन्हियाँ
अच्छा हु या बुरा हु दास हु तुम्हारा,
जीवन का मेरे तुम पर है भार है कन्हियाँ
एक अर्ज मेरी सुन लो दिलदार है कन्हियाँ
करूना निधान करुना करनी पड़े गी तुमको
करनी पड़े गी कन्हियाँ करनी पड़े गी
वरना ये नाम होगा बेकार है कन्हियाँ
एक अर्ज मेरी सुन लो दिलदार है कन्हियाँ
ख्वाहिश है एक ही मुझसे दृग बिंदु रतन लेकर,
दृग बिंदु रतन लेकर बदले में देदो अपना कुछ प्यार है कन्हिया,
एक अर्ज मेरी सुन लो दिलदार है कन्हियाँ