श्याम ने दिया है जो भी श्याम ही सम्बाले गा

श्याम ने दिया है जो भी श्याम ही सम्बाले गा,
मैया मझधार से श्याम ही निकालेगा,
श्याम ने दिया है जो भी श्याम ही सम्बाले गा,

खाली हाथ आये और खाली हाथ जायेगे,
श्याम पे भरोसा किया काम वही आएंगे
गिरने से पहले वो मुझको बचा लेगा,
श्याम ने दिया है जो भी श्याम ही सम्बाले गा,

उसका दिया हुआ हम को कबूल है,
सँवारे के रहते चिंता करना फज़ुल है,
आएगी मुसीबत तो श्याम उसे ताले गा,
श्याम ने दिया है जो भी श्याम ही सम्बाले गा,

वनवारी श्याम जैसा कोई नहीं होगा जिसने दिया है आज कल वही देगा,
साथी तू बना ले इसे साथ ये निभाएगा,
श्याम ने दिया है जो भी श्याम ही सम्बाले गा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1010 downloads)