ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है
तेरी रहमतों से चलता मेरा गुजारा है
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है

तुम से जुड़ी हुई है मेरी हर कहानी
तेरे भरोसे श्याम मेरी जिंदगानी
तुझ पर ही निर्भर  मेरा जीवन यह सारा है
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है

पिता की तरह तुमने सीख सिखाई
मां की तरह तुमने ममता लुटाई
मेरी गलतियों को बाबा सदा ही विसारा है
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है

जीवन को जब से तुम ने छुआ है
हर एक लम्हा तबसे सुनहरा हुआ है
एक एक पल को तुमने हर एक पल को तुमने
प्यार से संवारा है
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है

रजनी को आप जैसा साथी ना मिलेगा
बनकर के साया हर पल साथ जो चलेगा
सोनू कहे कोई बाबा तुमसा ना पाया है
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है :::::::

::::::: जय श्री श्याम::::::

श्रेणी
download bhajan lyrics (756 downloads)