किर्त यु ने लाली जाई धूम मची है जमाने में
ढोल नगाड़े भजे वधाई श्यामा के बरसाने में,
बाधो सतुति अष्टमी के दिन श्यामा यु ने जन्म लिया
किरत यु ने कन्या जाई बाबा का घर धन्य हुआ
नाच रहे है सब नर नारी लगे है शोर मचाने में
ढोल नगाड़े भजे वधाई श्यामा के बरसाने में,
कहा भूडे कहा लोग लुगाई सभी वधाई दे रहे
बरसाने में बजत वधाई राधा के गुण गाये रहे
देवता जय जय कार करे बरसात फूल बरसाने में
ढोल नगाड़े भजे वधाई श्यामा के बरसाने में,
माधो बिहारी तब संतन संग बैठ वधाई गा रहे
लेकर लाली को गोदी में निरख निरख सुख पाए रहे,
मेहर दास भी लगा रहे बस तेरी महिमा गाने में
ढोल नगाड़े भजे वधाई श्यामा के बरसाने में,