खाटू का जब से पता रे लगा मेरा तो सोया भाग जगा

खाटू का जब से पता रे लगा मेरा तो सोया भाग जगा॥
भाग जगा मेरा भाग जगा॥

धना जात की बात बनाई॥
सांवरिया बना सहाई॥
खाटू वाला तो है सब का सखा,
मेरा तो सोया भाग जगा.........

करमा का कीचड़ खाया था॥
बात नारी का भर वाया था,
दूजा ना ऐसा भाई सखा,
मेरा तो सोया भाग जगा.........

श्याम यही गंश्यम यही है॥
खाटू जेसा धाम नही है
गंथ्रो में देखो यही लिखा
मेरा तो सोया भाग जगा.........

मीरा नरसी ने गुण गाया॥
चोखानी ने है इनको दहया,
राम अवतार तू भी प्रीत लगा
मेरा तो सोया भाग जगा.........
खाटू धाम का.....


download bhajan lyrics (956 downloads)