माँ का सिंगार देख दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया मेरा,दिल दीवाना हो गया
देख कर सिंगार मां का,दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया,मेरा दिल दीवाना हो गया

चांद से मुखड़े पे मां के,लाल बिंदिया है लगी,
नैनो में कजरा है डाला दिल दीवाना हो गया।
देखकर सिंगार मां का........

सर पर गोटेदार चुनरी,चांद तारों से सजी,
नौलखा यह हार प्यारा दिल दीवाना हो गया।
देखकर सिंगार मां का........

हाथ में सोने के कंगन,लाल चूड़ी साथ है
जिसपे है मेहंदी की लाली दिल दीवाना हो गया
देख कर सिंगार मां का........

पैरों में पायल के घुंघरू,छम छमा छम छम बजे
मन लुभाये तो कहूं मैं दिल दीवाना हो गया
देख कर सिंगार मां का दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया मेरा दिल दीवाना हो गया
देख कर सिंगार मां का दिल दीवाना हो गया

Singer SACHIN NIGAM BARABANKI टिकैतनगर
BHAJAN WRITER PANKAJ NIGAM GONDA
download bhajan lyrics (612 downloads)