तेरे प्यार के बंधे रहे धागे

तेरे प्यार के बंधे रहे धागे,
मैया इनती किरपा बरसा दे
के जग में हो नाम मेरा मैं करू गुण गान तेरा
तेरे दर का दीवाना हु मेरी मैया कोई और न ठिकाना इस निर्धन का

तेरे नाम वाली जब भी ज्योत है जलाई माँ
किया न विल्भ तू है दोडी दोडी आई माँ
मेरे मन की ये प्यास बुजा दे अपने चरणों से मुझको लगा ले
के जग में हो नाम मेरा मैं करू गुण गान तेरा

प्यार तेरा पाया है तभी तो इस लायक हु
मैया तेरे भजनों का मैं भी इक गायक हु
मेरे लेह सुर ताल मिला दे अपने दीपक को एसी किरपा दे
के जग में हो नाम मेरा मैं करू गुण गान तेरा


भावना और श्रधा लेके दर जो भी आया है
उसका नसीबा हीरे जैसा चमकाया है
अपने चरणों का दास बना ले अपनी रहमत मुझपे बर्सादे
के जग में हो नाम मेरा मैं करू गुण गान तेरा
download bhajan lyrics (642 downloads)