लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे तुम्हारे आये है

लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे तुम्हारे आये है,
नजरे कर्म हो जाये तुम्हारी,
आस ये दिल में लाये है
लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे तुम्हारे आये है,

लोग तुम्हारे दर आकर सब झोली भर ले जाते है,
दुख्यारे सब आ कर अपने सोये भाग जगाते है,
रुतबा आला साईं तुम्हारा ये दरबार निराला है,
मुश्किल में लोगो की तुमने हल पल में कर डाला है,
लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे तुम्हारे आये है,

सबकी सुनते हो साईं आशा करते हो पूरी,
किसी की चाहत  कभी नही साईं रखते अधूरी,
तुमसे प्यार ज़माना करता तुम हो सबके प्यारे,
ज़िकर तुम्हारा सब के लवो पे साईं जी तुम्हारे,
लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे तुम्हारे आये है,

दीवाने तुम्हारे नाम की जपते है सब माला,
हर सपना साईं तुमने सबका पूरा कर डाला,
शिर्डी में तुम्हारी रोनक है साईं हर लम्हा,
तुमसे लगन लगाली जिसने ख़ुशी मिले हर लम्हा,
लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे तुम्हारे आये है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (893 downloads)