एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा

एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा
जाऊं अब मैं कहाँ सांवरे तू बता
एक भरोसा तेरा .................

ज़िन्दगी के सफर में तू साथी बना
अब मेरी नैया का तू ही मांझी बना
तेरी रेहमत सदा यूँ ही पाटा रहूँ
एक भरोसा तेरा .................

हर घडी श्याम तुम याद आते मुझे
दिल कभी हो दुखी पास पाऊं तुझे
मेरे हर सांस पर बस तेरा नाम हो
एक भरोसा तेरा .................

हर जन्म में प्रभु तेरा साथ मिले
संजीव के भाव पे तेरा ध्यान रहे
मैं सुनाता रहूं आप सुनते रहो
एक भरोसा तेरा .................
download bhajan lyrics (704 downloads)