तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना,
प्रेमियों का प्रेमी है, दीवानों का दीवाना,
मेरी जिन्दगी संवारी, मुझको गले लगा के,
बैठा दिया फलक पे, मुझे खाक से उठा के,
जो भी तेरे दर आया, तूने दिया नजराना,
प्रेमियों का प्रेमी है, दीवानों का दीवाना,
जब जब लगा मैं गिरने, तूने मुझे संभाला,
तेरी ज्योत से ही रहता, घर पर मेरे उजाला,
श्याम तेरी किरपा से, कौन यहां अनजाना,
प्रेमियों का प्रेमी है, दीवानों का दीवाना,
दिल में यही तमन्ना, मेरा सांवरा न रूठे,
छूटे ये दुनिया सारी, तेरा साथ अब न छूटे,
तेरे दर पर जीना, तेरे दर मर जाना...
प्रेमियों का प्रेमी है, दीवानों का दीवाना...
- रचनाकार
अमित अग्रवाल 'मीत'
मोबा. 9340790112