किस्मत का कैलेण्डर

आया है नया साल सांवरे खाटू बुला ले रे 
मेरी किस्मत का कैलेंडर बाबा तू ही बना के दे

होंगे बारह महीने तो लोगा के कैलेंडर में
 मैं हू तेरा भक्त सांवरा अलग कैलेंडर दे 
महीना तो चाहे एक दे पर कृपा से भर के दे 

लाइन बड़ी है लम्बी बाबा तेरे खाटू में 
भक्ता के दुख दर्द मिटे तेरे दर पे आके रे 
सब भक्ता के ऊपर बाबा झाड़ो फेर दे 

मेरे किस्मत के कैलेंडर में तेरी सेवा लिख दे रे 
छुट्टी तो मने चाहिए कोनी तेरे दर से 
बाप तो मेरा बनजा बाबा बेटा बना ले रे 

भूषण की किस्मत का बाबा तू ही सहारा रे 
मेरी औकात सांवरा तेरी माया रे 
जाने जे दुनिया सारी बाबा तेरे बेटे ने...