श्री राम भकत कहलाते

कलयुग के देव केहलाते और सफल बनाते काम
मुस्किल को सरल बनाते माँ अनजानी सूत हनुमान
सब मंगल मये कर देते मारुती नंदन भगवान्
श्री राम भकत कहलाते जय जय बजरंग हनुमान

चाहे काम जो कोई कर न पाए
पल भर में हनुमत उसको कर जाए
है बलकारी ये भ्रमचारी शक्ति इनकी सब पे भारी,
वो फाड़ के अपना सीना दिखलाये है श्री राम
सिंह के जैसे गरजे बोले जय सिया राम
तब माना कंलेश पति ने सचा राम का दास
श्री राम भकत कहलाते जय जय बजरंग हनुमान

जब बाण से घ्याल लक्ष्मण जी पड़े थे
तब नर मानव सब संकट में पड़े थे
है कौन याहा बलवान  गाते द्रोना गिरी को जाए
जय जय बजरंगी आये श्री राम को शीश जुकाए
पा कर आज्ञया बजरंगी पवन वेग उड़ जाए,
चीर के सब भादाये पवन सूत लाये संजीवन दात,
श्री राम भकत कहलाते जय जय बजरंग हनुमान
download bhajan lyrics (670 downloads)