उचे पहाड़ पे मंदिर माँ का लगता है हम को सब से प्यारा,
दोडा दोडा आया मैं तो तेरे द्वार.
नगर के पास विराजे कर दे सब का बेडा पार
चमुंडा महारानी तेरी करता जय जय कार
तूलजा भवानी माँ भी संग विराजे
दोनों बेहने मिल के सब को तारे
बिन मांगे सब देती मैया सब को हर बार
नगर के पास विराजे कर दे सब का बेडा पार
नवरातो में रोनक निराली देवास नगरी विशाल स्वर्ग से प्यारी,
निष् दिन हो भंडारे तेरे भगत खड़े तेरे द्वार
नगर के पास विराजे कर दे सब का बेडा पार
गायक और गीतकार विशाल जोशी देवास मप्र
फोन 7000839796
छायांकन और निर्देशन श्री कैलाश तारानी जी
भजन गायक विशाल जोशी यूटयूब चेनल की प्रस्तुति