जागो जागो महाँकाली

धुन- नगर में जोगी आया
जागो जागो महाँकाली l
जागो जागो माँ भवानी l
द्वार पे, अलख जगा ली,
स्वर्ग बना है श्मशान, श्मशान,,,
'काली माँ, जागो माँ, काली माँ' l

चण्ड मुण्ड ने, हम देवों को,
"युद्ध में, मईया हराया" l
भाग फिरे हम, देवता सारे,
"वोह, उत्पात मचाया" ll,,
जागो जागो महाँकाली,,,,F

ब्रह्मा विष्णु, शिव शँकर ने,  
"अपने हाथ उठाए" l
वरदानी हैं, चण्ड मुण्ड माँ,
"वोह कुछ, कर न पाए" ll,,
जागो जागो महाँकाली,,,,F

देवों का, आवाहन सुनकर,
"जागी, है माँ काली" l
चण्ड मुण्ड की, सब असुरों की,
"गर्दन, माँ ने उड़ाई" ll,,
जागो जागो महाँकाली,,,,F

माँ के क्रोध ने, तीनों लोक में,
"हाहाकार मचाया" l
मार्ग में लेटे, शिव शँकर,
"छाती पैर धराया" ll,,
जागी जागी महाँकाली l
जागी जागी माँ भवानी l
असुर की, सेना मिटा दी,
असुरों का किया, सर्वनाश, सर्वनाश,,,
'जय जय माँ, काली माँ, जय जय माँ' lll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (706 downloads)