राम नाम सिमरो बनो रे भड भागी

राम नाम सिमरो बनो रे भड भागी
सब और से होगा मंगल ही मंगल
खुद ही कहोगे मेरी किस्मत है कागी
राम नाम सिमरो बनो रे भड भागी

कर देवे राम पैदा गुण अच्छे अच्छे
उसका भला हो जिसको राम धुन लागी ,
राम नाम सिमरो बनो रे भड भागी

आजा राम द्वारे ओ कपटी ओ पापी,
साफ़ होगी तेरे मन की चादर ये धागी,
राम नाम सिमरो बनो रे भड भागी

राम से बिमुख होके जीना क्या जीना
राम को रिजा ले बनेगा यश का भागी
राम नाम सिमरो बनो रे भड भागी
श्रेणी
download bhajan lyrics (602 downloads)