मेरी नैया पार लगा दे हे हनुमान गदाधारी

मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी....

सोने का बाबा मुकुट बनाऊँ,
पीतल की तेरी गद चढ़ाऊँ,
मेरी संकंट परे हटा दे हो हे हनुमान गदाधारी,
मेरी नैया पार लगा दे हो हनुमान गदाधारी....

तेरे नाम का भजन करुँगी,
वचना ते मैं नही फिरूंगी,
तू एक बार साथ बना दे हो हे हनुमान गदाधारी,
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी....

मंगलवार ने जोत जलाऊँ,
खीर चूरमे का भोग लगाऊं,
बाबा एक बार दर्श दिखा दे हो हे हनुमान गदाधारी,
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी....

बहुत हर तै चल कर आयी,
तेरे नाम की अर्जी लगाई,
तेरी अर्जी पे मोहर लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी,
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी.....
download bhajan lyrics (458 downloads)