तोहे बड़ा होके करने है बड़े बड़े काम,
इस जग से मताना है पापियों का नाम,
सोजा बेटा सोजा
पल की आस लगाये तुझपे वारी जाए ओ ममता वावंरे
इक मन चाहा वरदान है तू,
मेरा नन्हा सा भगवान है तू,
सोजा लला सोजा
मुख देखे सुख पाए
फूली नही समाये ओह ममता वनवारी