सोजा बेटा सोजा

तोहे बड़ा होके करने है बड़े बड़े काम,
इस जग से मताना है पापियों का नाम,
सोजा बेटा सोजा
पल की आस लगाये तुझपे वारी जाए ओ ममता वावंरे

इक मन चाहा वरदान है तू,
मेरा नन्हा सा भगवान है तू,
सोजा लला सोजा
मुख देखे सुख पाए
फूली नही समाये ओह ममता वनवारी

श्रेणी
download bhajan lyrics (771 downloads)